राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सचल दल प्रवर्तन दल के द्वारा 12 दुकानों का औचक निरीक्षण

Oct 5, 2023 - 19:36
 0  10
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सचल दल प्रवर्तन दल के द्वारा 12 दुकानों का औचक निरीक्षण
Follow:

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सचल दल प्रवर्तन दल के द्वारा तहसील सदर एटा के सामने एवं शिकोहाबाद रोड पर 12 दुकानों पर किया औचक निरीक्षण

 एटा (सू0वि0)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय तम्बाकू, नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार एवं नोडल अधिकारी एन०टी०सी०पी० डा० राममोहन तिवारी के सहयोग से सचल प्रवर्तन दल द्वारा तहसील सदर एटा के सामने एवं शिकोहाबाद रोड पर 12 दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया ।

दुकानदारों द्वारा तम्बाकू की लड़ियां टांगकर तम्बाकू पदार्थ बेचे जा रहे थे उन सभी दुकानदारों पर कुल 2150 रू0 का जुमार्ना किया गया साथ ही उन सभी को चेतावनी दी गयी कि तम्बाकू के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष विज्ञापन पर रोक अर्थात् कोई भी तम्बाकू पदार्थ का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है तथा प्रत्येक दुकानदार को 30x60 से०मी० का साइनेज जिस पर लिखा है कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को / के द्वारा तम्बाकू पदार्थ बेचना दण्डनीय अपराध है" दिया गया।

 यदि आप भविष्य में दोबारा प्रदर्शन सहित तम्बाकू उत्पाद बेचते पाये जाते है, तो नियमानुसार कठोर कार्यवाही करते हुए रू0 5000/- तक का जुर्माना किया जा सकता है। छापामारी दल द्वारा कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य विभाग से डा० अमन प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा विभाग से मुनेन्द्र सिंह राणा, अरुण कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग से दयानन्द श्रीवास्तव डी०एस०एम० एवं पुलिस विभाग से राजवीर सिंह सवस्पेक्टर, योगेश कुमार, होतेन्द्र कुमार, अरविन्द धाकड़, सचल प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow