पितृ पक्ष में सांझी आयोजन के तीसरे दिन शीतल सांझी मंडल की तरफ से निकाली गई झाकियां
सांझी आयोजन के तीसरे दिन भगवान बांके बिहारी तथा अंजनी पुत्र हनुमान की मोहक झांकिया ने किया सभी को आकर्षित
कायमगंज / फर्रुखाबाद । पितृ पक्ष में सांझी आयोजन के तीसरे दिन शीतल सांझी मंडल की तरफ से भगवान श्री बांके बिहारी व अंजनी सुत श्री हनुमान जी की सांझी शोभायात्रा मोहक ढंग से गाजे बाजे के साथ उत्साही संयोजकों द्वारा निकाली गई ।
जनपद फर्रूखाबाद के नगर कायमगंज में शीतल सांझी मंडल व हंसगिरि सांझी मंडल की तरफ से पितृपक्ष में बड़ी ही धूमधाम से सांझी महोत्सव की अनोखी परम्परा का निर्वाह किया जाना आज तक जारी है । सांझी महोत्सव के तृतीय दिवस पर रविवार देर शाम को शीतल सांझी मंडल की तरफ से श्री बांके बिहारी व हनुमान जी की सजीव सांझी निकाली गई।
लंगड़े बाबा मंदिर पर प्रदीप गुप्ता व कमेटी के पदाधिकारियों मुकेश दुबे,जॉनी सक्सेना,विवके शर्मा,सुमित उर्फ मोनू वर्मा,संूज सक्सेना,मुकेश वर्मा वुलाकी,राजेश वर्मा टोनी,अमर गुप्ता,सागर गुप्ता,रिकंज रस्तोगी,भानू मिश्रा,दीपक वर्मा ने पूजा अर्चना कर सांझी नगर के बजरिया, श्यामागेट, लोहाई बाजार, लोकमन से होती हुई गंगादरवाजा हंसगिरि बाबा के मंदिर शिवाला भवन में पहुंचकर समाप्त हुई।
जगह-जगह श्रीबांके बिहारी व अजनी सुत श्री हनुमान जी की सांझी की नगर वासियों द्वारा आरती उतारी गई व पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर पूरे मार्ग में सड़क के दोनों किनारों पर खडी श्रृद्धालु दर्शकों की काफी भीड़ सजी धजी झांकियां देखने को आतुर नजर आ रही थी ।