पत्रकार के परिवार को जानलेवा हमला करने वाले दोनों शातिर गिरफ्तार: सीसीटीवी में हो गये कैद

Oct 1, 2023 - 19:29
 0  22
पत्रकार के परिवार को जानलेवा हमला करने वाले दोनों शातिर गिरफ्तार: सीसीटीवी में हो गये कैद
Follow:

पत्रकार के परिवार को जानलेवा हमला करने वाले दोनों शातिर गिरफ्तार: सीसीटीवी में हो गये कैद

फर्रुखाबाद । पत्रकार के परिवार को जानलेवा पत्थर मारने वाले दोनों शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम कुइयांबूट निवासी पत्रकार आनंद भान शाक्य ने ग्राम कुइयांबूट निवासी अर्नव शर्मा पुत्र सुनील शर्मा एवं ग्राम अजमतपुर की द्वारिका धाम कॉलोनी निवासी विपिन उर्फ लालाराम के पुत्र सत्यम गुप्ता के बिरुद्ध रिपोर्ट जांच कराई।

घटना के मुताबिक आनंद भान शाक्य ग्राम कुइयांबूट बाईपास मार्ग के किनारे अपनी नमन ट्रेडर्स की दुकान पर बैठे थे। अचानक दो युवक सायं करीब 4 बजे दुकान के बाहर पहुंचे और दोनों हाथों में पीछे छिपाकर पत्थरों के टुकड़े मारकर जानलेवा हमला किया। हमले में आनंद भान शाक्य उनका पुत्र अमित शाक्य अमित के पुत्र पुत्री तथा भतीजा अमरदीप शाक्य बाल- बाल बच गए।

पत्थर लगने से पड़ोस में रहने वाले ग्राहक किशोर के पैर में घाव हो गया। टूट फूट होने से दुकान में काफी नुकसान हो गया। हमलावर एक युवक बनियाइन से मुंह‌ ढके था। पथराव करने के बाद हमलावर रेलवे स्टेशन की ओर सड़क पर भागे। जो सीसी टीवी में कैद हो गये। अमित व अमर ने तुरंत ही बाइक से धर्मकांटा मार्ग से जाकर हमलावर को पकड़ लिया जिनके फोटो खींचै गये। हमलावर छुड़ाकर यह कहकर भाग गए कि आइंदा मिलने पर पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

फोटो से हमलावरों की सत्यम व अर्नव के रुप में पहचान की गई। आनंद भान शाक्य पत्रकार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आशंका जाहिर की कि किसी विरोधी ने लालच देकर जानलेवा हमला करवाया है। अर्नव ने कबूल किया कि उसने दोस्त सत्यम के साथ सुभाष कोल्ड स्टोरेज के चकरोड के किनारे शराब की दावत उड़ाई थी।

अर्नव के पिता सुनील ट्यूशन पढ़कर गुजारा करते हैं वह थाना नवाबगंज के ग्राम बघौना के मूल निवासी है। सत्यम गुप्ता के पिता राजमिस्त्री मिस्त्री है वह बेटे की करतूत से काफी परेशान है। दोनों युवकों की आम शोहरत काफी खराब है उन्हें रुपए देकर व शराब पिलाकर कोई वारदात करवाई जा सकती है। मेडिकल चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल ने प्रयास करके दोनों हमलावरों को बीते दिन ही पकड़ लिया जिनका चालान किया गया।