Farookhabad : अलग-अलग जगह पर तीन लोगों ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या एक को पेड़ पर लटकाने का आरोप
Farookhabad : अलग-अलग जगह पर तीन लोगों ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या एक को पेड़ पर लटकाने का आरोप
कायमगंज/फर्रूखाबाद । प्रथम घटना - कोतवाली क्षेत्र में बीती रात युवक ने फांसी लगा ली। ग्राम अताईपुर जदीद निवासी सेवाराम कठेरिया के 22 वर्षीय पुत्र रूपेंद्र का शव आज सुबह अताईपुर कोहना निवासी शकील के नीम के पेड़ पर लटका मिला। बताया गया कि रूपेंद्र ने बीते दिनों लोडर खरीदा था लेकिन परिजन लोडर चलाने के लिए चाबी नहीं दे रहे थे। इसी बात से गुस्साए भूपेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी।शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
दूसरी घटना- झब्बूपुर निवासी 45 वर्षीय अवदेश पुत्र पराले ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक अबदेश के पुत्र राजन ने बताया की उसके पिता मानसिक रूप से पीड़ित थे उनका इलाज बरेली के एक अस्पताल में चल रहा था किसी से कोई रंजिश नही है,सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे हल्का इंचार्ज अनिल शेखावर को किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही करने को लिखित में पत्र दिया है तथा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
तीसरी घटना- क्षेत्र के गांव हत्ता, किला, मऊरशीदाबाद निवासी 55 वषीय सत्यप्रकाश उर्फ पप्पू जाटव का शव आज सुबह लालबाग निवासी मेराज खां के अमरूद के बाग में पेड़ से रस्सी से लटका देखा गया। परिजनों ने बताया की पप्पू बीती शाम केला फसल की रखवाली करने गए थे रात में न लौटने पर उनको तलाश किया गया। मृतक सत्यप्रकाश उर्फ पप्पू की पत्नी अनीता देवी,व उनके छ:बच्चे जिनमें एक पुत्र कौशल,तथा पांच पुत्रियां अंकिता,प्रांशी,प्रियंका, सानिया,चांदनी,परिवार में रोता हुआ छोड़ गये।
परिजनों के अनुसार गांव के जंगली उर्फ टिंकू ने 23 सितंबर को पुलिस से शिकायत की थी कि पप्पू एवं उनके भाई नरेश, अजय,संजय मेरी हत्या करना चाहते हैं। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई कर दी थी इस मामले में संजय ने अदालत से जमानत भी कर ली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के मदनलाल के पुत्र टिंकू, शेरा उर्फ विनय व सोनू एवं मदनलाल की पत्नी शकुंतला ने पप्पू की हत्या कर आत्महत्या की घटना दर्शायी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया इस घटना की जांच जारी है।फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस व परिजनों के सहयोग से पेड़ से शव को उतरवाकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल, कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी तथा फारेंसिक टीम मौजूद रही।