सरकारी अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार महिला ने लगाया प्रसव के दौरान धन वसूली का आरोप

Oct 1, 2023 - 19:18
 0  18
सरकारी अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार महिला ने लगाया प्रसव के दौरान धन वसूली का आरोप
Follow:

सरकारी अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार महिला ने लगाया प्रसव के दौरान धन वसूली का आरोप

कायमगंज / फर्रूखाबाद । कैसी निशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जहां प्रसूताओं से ही की जा रही हो अवैध धन वसूली ऐसे में जिम्मेदार ही लगा रहे हैं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता , फिर भी कोई देखने वाला नहीं l कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के नाम पर अवैध धन वसूली का सिलसिला रुकने के बजाय दिन-ब-दिन और तेजी पकड़ता जा रहा ले रहा है।

एक हर प्रसव पर आशा बहुओं के माध्यम से या फिर एएनएम के माध्यम से प्रसूताओं के परिजनों से धनउगाही की जाती है। भ्रष्टाचार का ताजा नमूना उस समय देखने को मिला जब शनिवार को ग्राम अरियारा निवासी आशू की पत्नी क्रान्ती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिवारीजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए थे। उनके साथ ग्राम अलियापुर की आशा साथ थी।

प्रसूता ने करीब 11 बजे एक शिशु को जन्म दिया। प्रसूता की मॉ आरती देवी ने आरोप लगाया कि आशा ने उसके साथ आए तीमारदार से डिलीवरी होने के बाद पन्द्रह सौ रूपए लिए। जिसमें एक हजार रूपए एनएनएम के दो सौ रूपए मैला उठाई व तीन सौ रूपए दवा के नाम पर लिए है। जबकि सरकारी अस्पताल में सरकार की तरफ से निःशुल्क प्रसव व्यवस्था उपलब्ध है और सरकारी अस्पताल में प्रसूताओं को धनराशि भी प्रदान की जाती है। लेकिन यहां तो जबरिया वसूली की जा रही है।

जब इस सम्बन्ध में महिला चिकित्सक मधू अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। न ही किसी तीमारदार ने उनसे मामले की शिकायत की है। अधीक्षक डा0विपिन कुमार ने कहा कि यदि उनसे कोई लिखित शिकायत करता है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी। इस तरह की बातें करके जिम्मेदार लोग भी मामले को टालते रहते हैं । लेकिन सच तो यह है कि जब इनके नाक के नीचे ही धन उगाही की जा रही है । तो फिर भला इन्हें पता क्यों नहीं चलता? जो इस तरह की बातें करके भ्रष्टाचार के मामले को बातों – बातों में ही दबाने का प्रयास किया जाता है l