कासगंज डी0एम0 व एस0पी0 ने सड़क सुरक्षा को लेकर की गोष्ठी।
जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के उद्देश्य से जनपद के अधि0/कर्म चारी गण के साथ की गई गोष्ठी, संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।
जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय स्थित रुद्राक्ष सभागार में सड़क सुरक्षा के संबंध में गोष्ठी की गई । मीटिंग में डिवाइडर्स पर रेडियम के स्टीकर, अवैध वाहनों का चालान, वाहनों से पटाखों की आवाज, चौराहों व तिराहों पर अतिक्रमण हटाना आदि संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारी गण को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए तथा यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाय । साथ ही ये भी निर्देश दिये गए कि अभियान चलाकर लौगों को सडक सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुक किया जाए और आमजन मानस से नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए जिससे अप्रिय घटना घटित न हो ।इस दौरानअपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी यातायात, आरटीओ कासगंज, टीएसआई आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।