कासगंज जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।

Sep 29, 2023 - 19:02
 0  43
कासगंज जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।
Follow:

जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण। बन्दियों से भोजन, इलाज एवं अन्य सुविधाओं की ली जानकारी। बन्दियों को पढ़ाई के साथ ही कम्प्यूटर व सिलाई का भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण। कासगंज: जनपद न्यायाधीश सैयद माउज बिन आसिम, जिलाधिकारी सुधा वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। समस्त व्यवस्थायें अच्छी मिलीं। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के प्रशिक्षण कक्ष, स्कूल, चिकित्सालय एवं रसोई एवं बैरकों का निरीक्षण किया गया। बन्दियों से पूंछताछ कर भोजन, इलाज एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कौशल विकास द्वारा जिला कारागार में बन्दियों को कम्प्यूटर और सिलाई कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें 30-30 लोगों के बैच बनाये गये हैं। जिससे बन्दी प्रशिक्षित होकर रिहा होने पर अपराध से दूर रह कर अपना स्वयं का रोजगार संचालित कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त वहां स्कूल भी संचालित किया जा रहा है, जिसमें अनपढ़ या कम पढ़े लिखे बन्दी लिखना पढ़ना सीख रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के चिकित्सालय में पाया गया कि 09 बंदियों का उपचार किया जा रहा था। भर्ती मरीजों से वार्ता कर उन्हें मिल रही दवा आदि की जानकारी ली। रसोई के निरीक्षण में खानपान और भोजन की व्यवस्थायें ठीक मिलीं। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को जिला कारागार में समस्त आवश्यक सुविधायें बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। -------------

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो