भाजपा शासन में आदिवासी समुदायों के लिए बजट आवंटन में पांच गुना वृद्धि - PM Modi

भाजपा शासन में आदिवासी समुदायों के लिए बजट आवंटन में पांच गुना वृद्धि - PM Modi

Sep 28, 2023 - 10:07
 0  10
भाजपा शासन में आदिवासी समुदायों के लिए बजट आवंटन में पांच गुना वृद्धि - PM Modi
Follow:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार देश में जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जनजातीय समुदायों के लिए बजट आवंटन में कई गुना वृद्धि की गई है।

प्रधानमंत्री कल गुजरात के छोटा उदयपुर क्षेत्र के बोडेली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले श्री मोदी ने वहां 5200 करोड रुपये से अधिक राशि की विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया। इन परियोजनाओं में 4500 करोड़ रुपये मूल्‍य का श्रेष्‍ठ स्‍कूल मिशन कार्यक्रम भी शामिल है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश के गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए मकान, पानी, बिजली और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है। उन्‍होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए देश में 14 हजार से अधिक प्रधानमंत्री श्री स्‍कूल स्थापित किए जा रहे हैं। श्री मोदी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए गुजरात सरकार की ओर से शुरू किये गए विद्या समीक्षा केन्‍द्र और अन्‍य उपायों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्‍य में भाजपा सरकार ने जनजातीय क्षेत्र में विद्यालयों में 25 हजार से अधिक नये कक्ष, पांच नये मेडिकल कॉलेज और दो विश्वविद्यालय स्‍थापित किये हैं।