2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के बावत समीक्षा बैठक सम्पन्न
02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के बावत समीक्षा बैठक सम्पन्न
एटा । (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार आज दिनांक 27-09-2023 को अनुपम कुमार जनपद न्यायाधीश एटा की अध्यक्षता एवं कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा की उपस्थिति में दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10.2023 तक आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी, एटा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10.2023 तक आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के क्रियांवित किये जाने हेतु रूप रेखा तैयार की गई तथा उपस्थित समस्त अधिकारीगण द्वारा सहयोग प्रदान कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक संपूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्री कमालुद्दीन अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकर, एटा द्वारा जानकारी दी गई कि इस कार्यक्रम के तहत 02 अक्टूबर को जनपद स्तर, तहसील एवं ब्लाक स्तार पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जनपद के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला का आयोजन किया जायेगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों व छात्र छात्राओं को निवाचक मण्डल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होने बताया कि समस्त विदायालयों एवं महा विद्यालयों में प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वेसिक शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। नोडल अधिकारीगण समस्त विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कर तीन-तीन उतकृष्ठ प्रविष्टियों को 05 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा को अनिवार्यरूप से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया तदोउपरान्त जनपद स्तर पर निर्वाचक मण्डल द्वारा उत्कृष्ठ प्रवृष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कृत हेतु चयनित किया जायेगा।
इसके उपरान्त साप्ताहिक कार्यक्रम की समाप्ति पर निर्वाचक मण्डल द्वारा चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित कराये जायेंगे।
तत्सम्बन्ध में श्री अनुपम कुमार, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों को सकुशल संपादित कराना सुनिश्चित करें।