कासगंज पुलिस ने 25 हजार के शातिर इनामिया सहित 03 अभि0 गण को मुठभेड में किया गया गिरफ्तार।

Sep 26, 2023 - 19:17
 0  66
कासगंज पुलिस ने 25 हजार के शातिर इनामिया सहित 03 अभि0 गण को  मुठभेड में किया गया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, दिनांक 24.09.2023 की शाम को जानलेवा हमला करने वाले 25 हजार के शातिर इनामिया सहित 03 अभि0 गण को थाना कासगंज पुलिस ने पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 05 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नंबर बरामद । कार्यवाही- कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 24.09.2023 की शाम को कासगंज-सोरों रोड पर कुछ व्यक्तियों द्वारा दो व्यक्तियों को गोली मारकर घायल करने की घटना हुई थी जिसके संबंध में थाना कासगंज पर मु0अ0स0 667/23 धारा 147/148/149/307 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा गंभीरता से लेकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में 02 टीम गठित की गई थी इन्ही घटित टीम द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 26.09.2023 को थाना प्रभारी निरीक्षक कासगंज की पुलिस टीम द्वारा ततारपुर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चैकिंग की जा रही थी तभी ढोलना की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर 03 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त दूरी से इशारे से रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी तो एक बदमाश के गोली लगने से वहीं गिर गया । तथा दो अन्य बदमाशों ने मौका देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दौडकर कुछ दूरी से पकडने में सफलता प्राप्त की । गोली लगने वाले अभि0 की पहचान सुमित बाल्मीक के रुप में हुई है । जोकि 25 हजार रु0 का इनामिया अभियुक्त है । गिरफ्तार अभि0 गण के पास से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 05 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस, 01 पैशन प्रो मोटर साइकिल बिना नंबर व 1280 रु0 नकद बरामद किये गए हैं । पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है । अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है । गिरफ्तार अभियुक्त गण – 1. आकाश माथुर पुत्र जगदीश नि0 आवास विकास कोतवाली कासगंज । 2. सुमित वाल्मिकी पुत्र रामखिलाड़ी नि0 मनोटा गली वाल्मिकी बस्ती कासगंज । 3. अंकुर भारद्वाज पुत्र अवधेश भारद्वाज नि0 आवास विकास कालोनी कासगंज । अभि0 आकाश माथुर का आपराधिक इतिहास – • मु0अ0सं0 76/23 धारा 308/352/427 भादवि थाना कासगंज । *अभियुक्त सुमित वाल्मिकी का आपराधिक इतिहास –* • मु0अ0सं0 298/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासगंज । • मु0अ0सं0 754/19 धारा 323/325/427/504/506 भादवि थाना कासगंज । बरामदगी का विवरण- • 03 अवैध तमंचा 315 बोर • 05 खोखा कारतूस 315 बोर • 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर • 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो काला रंग बिना नंबर 1280 /- रु0 नकद बरामद पुलिस टीम का विवरण – 1. निरीक्षक अपराध श्री चतर सिंह थाना व जनपद कासगंज मय टीम । 2. उ0नि0 सुमित थाना व जनपद कासगंज । 3. उ0नि0 रविन्द्र चाहर थाना व जनपद कासगंज । 4. का0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना व जनपद कासगंज । 5. का0 अमित प्रताप थाना व जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो