कासगंज जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एव जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न’
आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एव जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न’ वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु सम्बन्धित विभागों को पौधरोपित स्थलों की जियो टैगिंग करने हेतु निर्देश दिये गये। -जिलाधिकारी’ जनपद में करायें गये वृक्षारोपण की सफलता रिपोर्ट 30 सितम्बर तक उपलब्ध करायें। कासगंज: आज जिलाधिकारी महोदय सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति वृक्षारोपण की बैठक संपन्न। जिसमें गत माह के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्याओं पर समीक्षा की गई वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु पौधारोपित स्थलों की जियो टैगिंग की जैसे विंदुओ पर चर्चा की गई। जिसमें जियों टैगिंग व प्रत्येक माह वृक्षारोपण की सफलता की रिपोर्ट 30 सितम्बर तक उपलब्ध करायें। स्वास्थ्य विभाग को बायोमेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण करने व शासन स्तर पर पेंडिंग कॉन्ट्रेक्ट को स्वीकृत करने, स्थानीय नगर निकाय विभाग को शहर में ड्रेनेज सिस्टम कूड़ा निस्तारण तथा साफ- सफाई अभियान चलाकर पालीथीन बन्द करने के निर्देश। जनपद में गंगा नदी के गंगा ग्रामों में परियोजना की समीक्षा एवं गंगा नदी एवं अन्य सहायक नदियों में कार्य योजना निरूपुण हेतु सम्बंधित विभागों द्वारा विभागी कार्य कराने के निर्देश। गंगा नदी एव अन्य सहायक नदियों में फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन की समीक्षा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी, डी.एफ.ओ,जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीएसओ, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एव सख्यिकी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरीय मौजूद रहे।