अधिक मूल्य पर कायमगंज में किसानों को बेच रहे इफको खाद, हुआ हंगामा
निर्धारित कीमत से अधिक खाद तथा अन्य कृषि सामग्री का मूल्य वसूलने का इफको केंद्र कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए किसानों ने काटा हंगामा
एक्सपायरी डेट का सल्फर ऊपर से खाद पर कालाबाजारी के कारण जरूरतमंद किसानों का धैर्य दे गया जवाब , व्यवस्था के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
कायमगंज / फर्रुखाबाद । इफको उर्वरक बिक्री केंद्र कायमगंज पर आज एनपीके 12: 32 :16 खाद की आमद होने की सूचना जैसे ही ग्रामीण क्षेत्र में कृषकों को प्राप्त हुई ।वैसे ही जरूरतमंद किसान खाद प्राप्त करने के लिए बिक्री केंद्र पर उमड पड़ा । देखते ही देखते किसानों की प्रातः 6:00 बजे से ही काफी भीड बिक्री केंद्र पर जमा हो गई ।
लगभग 9:00 बजे के बाद इफ्को कर्मचारियों ने आकर बिक्री केंद्र खोला और किसानों से लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर खाद लेने की बात कही , तो वहां जमा भीड़ में लाइन में आगे लगने की होड से धक्का मुक्की होने लगी । तो हंगामा बढ़ गया । स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख , पुलिस को सूचना दी गई । सूचना के उपरांत कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने किसानों को लाइन में लगाकर खाद वितरण कार्य शुरू कराया । जब वितरण शुरू हुआ तो किसानों से निर्धारित मूल्य की अपेक्षा और अधिक रुपए कर्मचारी वसूलने लगे । इस पर वहां जानकार किसानों ने आपत्ति करते हुए एक बार फिर हंगामा कर दिया । स्थिति बिगड़ती देख वहां मौजूद पुलिस सक्रिय हुई ,किसी तरह हंगामा पर काबू पाया और बिक्री का काम एक बार फिर दोबारा शुरू कराया गया इफ्को बिक्री केंद्र पर जो कर्मचारी किसानों को खाद वितरित कर रहे थे ।
एक किसानों से पांच बोरी एनपीके तथा तीन पैकेट एक्सपायर डेट के सल्फर का 8510 रुपया बसूल रहे थे । इस पर किसानों ने आपत्ति करते हुए कहा कि एमपीके 12: 32 :16 खाद बोरी की कीमत वाजिद रूप से 1470 रुपए प्रतिबोरी है । इस तरह पांच बोरी की कीमत 7350 रुपए हुई और एक्सपायरी डेट की बात छोड़ दी जाए तो भी 5 किलो के एक सल्फर पैकेट की कीमत 240 रुपए के हिसाब से₹720 होती है । इन दोनों को मिला लिया जाए तो 8070 रुपए माल की कुल कीमत हुई ।
लेकिन केंद्र पर कर्मचारी 8070 रुपए की जगह निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करके 8510 रु०खाद तथा सल्फर का किसानों से ले रहे थे । इस तरह देखा जाए तो प्रति किसान इस अर्ध सरकारी संस्था पर खाद मूल्य वसूली के नाम पर 446 रुपया प्रति किसान के हिसाब से ज्यादा वसूल रहे थे । इस पर हंगामा की स्थिति हुई तो वहां के बिक्री केंद्र प्रभारी ने एक नया पैंतरा चलते हुए तीन एक्सपायरी डेट सल्फर के स्थान पर दो पैकेट सल्फर के तथा पांच बोरी प्रति किसान देना शुरू किया लेकिन इसकी कीमत भी 8120 रुपया वसूली जा रही थी । यदि इसको भी देखा जाए तो यहां भी किसानों से लगभग ₹300 की अधिक वसूली या दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कालाबाजारी करके धन उगाही की जा रही है । जब इस संबंध में इफ्को उर्वरक बिक्री केंद्र प्रभारी से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो बाहर से शटर गेट का ताला लगा था । काफी अंदर से आवाज देकर प्रभारी ने कहा कि ऐसे ही चलता है और चलता रहेगा ।
हम जो कर रहे हैं । वही सही है । जिसे जो करना हो कर ले हमारी राजनैतिक पहुंच के आगे कोई भी अधिकारी हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता । बिक्री केंद्र पर आए किसान रमेश चंद्र हरिकरनपुर यही के राजेश कुमार ,नगला करिया के सुखवासीलाल , अल्लाहपुर के श्याम मुरारी , कादर दादपुर सराय के प्रमोद कुमार आदि का कहना था कि इस समय कायमगंज क्षेत्र में आलू की बुवाई तथा तंबाकू की रोपाई का सीजन है । जिसके लिए जमीन में बोने वाली खाद की जरूर ज्यादा है । इसी का फायदा यह कर्मचारी उठाकर खुलेआम खाद के निर्धारित मूल्य से सैकड़ो रुपया अधिक प्रति किसान से वसूल कर रहे हैं।