Aadhar: आधार दुनिया का सबसे भरोसे की आईडी

Sep 26, 2023 - 07:24
 0  14
Aadhar: आधार दुनिया का सबसे भरोसे की आईडी
Follow:

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने आधार कार्ड को लेकर एक रिपोर्ट जारी की।

जिसमें उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए गए थे। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सोमवार को इस रिपोर्ट पर पलटवार किया। साथ ही आधार को दुनिया का सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल आईडी बताया। मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बिना किसी सबूत के दुनिया के सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी आधार के खिलाफ व्यापक दावे किए।

 पिछले दशक में एक अरब से ज्यादा भारतीयों ने आधार पर अपना भरोसा व्यक्त किया है। इसके अलावा भारतीयों ने 100 अरब से ज्यादा बार आधार की मदद से खुद को वेरिफाई किया। मंत्रालय ने आगे कहा रिपोर्ट में किसी भी डेटा या शोध का हवाला नहीं दिया गया है। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने उठाए गए मुद्दों के संबंध में तथ्यों का पता लगाने का कोई प्रयास नहीं किया।

एजेंसी ने आधार की कुल संख्या जो बताई है, वो भी गलत है। वहीं Moody's ने अपनी रिपोर्ट में भारत की गर्म और आर्द्र जलवायु के लिए आधार बायोमेट्रिक्स पर सवाल उठाए थे। इस पर सरकार ने कहा कि फेस ऑथेंटिकेशन और आईरिस ऑथेंटिकेशन जैसे संपर्क रहित माध्यम के जरिए भी आधार वेरिफाई हो जाता है। इसके अलावा कई मामलों में ओटीपी के जरिए भी आधार वेरिफाई हो रहा।

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि केंद्रीकृत आधार प्रणाली में सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी कमजोरियां हैं। इस पर सरकार ने कहा कि इस सवाल का जवाब संसद में भी कई बार दिया जा चुका है। आज तक आधार से कोई डेटाबेस उल्लंघन की सूचना नहीं मिली है। सबसे खास बात आईएमएफ और विश्व बैंक जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भारत के आधार कार्ड सिस्टम की सराहना की है। कई देश अभी ये समझने की कोशिश कर रहे कि भारत ने बिना किसी समस्या के इतनी हाईटेक डिजिटल पहचान प्रणाली कैसे विकसित कर ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow