विधवा बहू का उत्पीड़न, ससुर पर जमीन हड़पने का आरोप; नगर मजिस्ट्रेट से लगाई न्याय की गुहार
विधवा बहू का उत्पीड़न, ससुर पर जमीन हड़पने का आरोप; नगर मजिस्ट्रेट से लगाई न्याय की गुहार
फर्रुखाबाद। जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव से एक विधवा महिला के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने अपने ससुर और सास पर संपत्ति हड़पने और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत की है। क्या है पूरा मामला? राजीपुर गांव की निवासी नीलेश, जो कि स्वर्गीय कमलेश की पत्नी हैं, ने नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2013 में उनके पति का निधन हो गया था। पति की मृत्यु के बाद से ही उनके ससुर संतराम और सास नन्ही देवी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। हिस्से की जमीन बेटियों को दी पीड़िता का आरोप है कि उनके ससुर ने उनके (नीलेश के) हिस्से की जमीन अपनी बेटियों के नाम कर दी है। नीलेश ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि इस जमीन के अलावा उनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं बचा है, जिससे उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।
पुलिस ने नहीं की सुनवाई नीलेश ने बताया कि उन्होंने अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पहले भी स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिसिया कार्रवाई न होने के कारण उनके ससुराल वालों के हौसले बुलंद हैं। थक-हारकर उन्होंने अब उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। प्रशासन का आश्वासन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने पीड़ित विधवा की शिकायत को गंभीरता से सुना। उन्होंने महिला को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।