श्री रामनगरिया मेला: अस्थायी आयुर्वेदिक अस्पताल में बवासीर और पेट दर्द के मरीजों की भरमार, एक दिन में पहुंचे 112 मरीज

Jan 27, 2026 - 19:50
 0  3
श्री रामनगरिया मेला: अस्थायी आयुर्वेदिक अस्पताल में बवासीर और पेट दर्द के मरीजों की भरमार, एक दिन में पहुंचे 112 मरीज

श्री रामनगरिया मेला: अस्थायी आयुर्वेदिक अस्पताल में बवासीर और पेट दर्द के मरीजों की भरमार, एक दिन में पहुंचे 112 मरीज

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद के पांचालघाट स्थित गंगा तट पर चल रहे ऐतिहासिक श्री रामनगरिया मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए अस्थायी आयुर्वेदिक अस्पताल में बवासीर (पाइल्स) के रोगियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा के लिए यह विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित किया गया है। पेट दर्द और बवासीर के मामले सबसे ज्यादा अस्पताल के डॉक्टर हरपाल सिंह ने सोमवार शाम को जानकारी साझा करते हुए बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों के मरीज तो हैं ही, लेकिन पेट दर्द और बवासीर की समस्या लेकर आने वालों की संख्या अन्य रोगों की तुलना में सर्वाधिक है।

मरीजों को मिल रही तत्काल राहत डॉ. सिंह ने बताया कि आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज का असर भी दिखाई दे रहा है। जो मरीज यहाँ दवा लेने आ रहे हैं, उन्हें काफी आराम मिल रहा है और वे ठीक हो रहे हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक अस्पताल में किसी भी गंभीर स्थिति वाले मरीज की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आंकड़ों पर एक नजर मेले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सुबह से शाम तक कुल 112 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ लाभ मिला।