. पी. विद्या निकेतन में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
सी. पी. विद्या निकेतन में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता
कायमगंज /फर्रुखाबाद । कायमगंज के अग्रणी शिक्षण संस्थान सी.पी. विद्या निकेतन में 26 जनवरी के पावन अवसर पर 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी (एस. डी. एम) कायमगंज द्वारा ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. आर. के. चटवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। सी.पी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश चंद तिवारी ने उपस्थित समस्त अतिथियों के लिए स्वागत सम्बोधन दिया ।
मुख्य अतिथि अतुल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों और देश की एकता व अखंडता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. चटवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। सी. पी. शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष एल एन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,दीपक राज अरोरा, श्री पवन गुप्ता, संजय गुप्ता एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। “वंदे मातरम्”, “जय हो” एवं अन्य देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कक्षा 9 के छात्र विराट यादव तथा अभिज्ञान मिश्रा के द्वारा सुनाई गई देशभक्ति की कविताओं से श्रोताओं में जोश भर गया। स्वच्छता पर आधारित नाटिका में छात्रों ने आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया। छात्रों की प्रस्तुति में देशप्रेम, बलिदान और वीरता की झलक स्पष्ट दिखाई दी। विद्यालय समूह के प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल जी ने कहा की आज महती आवश्यकता है के आने वाली पीढ़ियां अपने आदर्शो एवं देश के गणतंत्र और इससे जुड़े महानुभावों के बारे में संपूर्ण जानकारी रखे. विद्यालय की निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने छात्रों को देश प्रेम, स्वास्थ्य, व सुरक्षा के बारे में समझाया तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समारोह के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सी. पी विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम के प्रधानाचार्य आर. के. बाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
यह आयोजन सभी उपस्थित जनों के लिए प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय रहा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य दीपक कुमार जैना, डॉ. मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव एवं पंकज शुक्ला, हरीश पचौरी, एस के बाजपेई, गोविंद गुप्ता, अनुज गंगवार, निर्मला चौहान, प्रदीप शाक्य, नीलम त्रिवेदी, तथा समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन भारती गुप्ता, अभिज्ञान मिश्रा, तथा माही पांडे ने किया।