आज सत्य भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
आज सत्य भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
रिपोर्टर अभिषेक गुप्ता
शमशाबाद/ फर्रुखाबाद। भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल ज्योना, फर्रूखाबाद में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज विधानसभा की विधायक माननीया डॉ सुरभि गंगवार जी ने ध्वजारोहण कर बच्चों के कार्यक्रमों को देखकर सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक परिधानों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर माननीया विधायक जी ने बच्चों के साथ संवाद किया व बच्चों के जबाब सुनकर बहुत ही प्रसन्न हुई। इस अवसर पर माननीय विधायक जी के साथ साथ ज्योना ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा देवी ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर विद्यालय का सहयोग करने का आश्वासन दिया और इसी अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को करके खूब उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य में एक सच्चे भारतीय बनकर सेवा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर अध्यापिका आरजू ने बच्चों को उनके अधिकारों एवं उनके सुरक्षा के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवलेश कुमार मिश्रा, क्लस्टर कोआर्डिनेटर रजीउल्लाह खान, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर मनोज तोमर के साथ साथ अन्य अध्यापकगण आरजू,शिवम कुमार, शिवकुमार पाल, उजमा, हरिद्वार एवं क्षमा,कीर्ति आदि ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।