एटा महोत्सव की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

Jan 14, 2026 - 21:45
 0  8
एटा महोत्सव की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

एटा महोत्सव की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में बुधवार को एटा महोत्सव की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीएम (वित्त) लालता प्रसाद शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्वेताभ पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह द्वारा सैनिक पड़ाव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती एवं आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता बनाए रखने, समय पर ड्यूटी सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि एटा महोत्सव के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए, ताकि महोत्सव शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।