Kasganj news प्रेम सम्बन्धों के चलते ढोलना पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

Jan 13, 2026 - 19:17
 0  0
Kasganj news प्रेम सम्बन्धों के चलते ढोलना पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

प्रेम सम्बन्धों के चलते ढोलना पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

कासगंज दिनांक 11-01-2026 को जनपद के थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला ढाके मजरा घिनौना में प्रेम सम्बन्धों के चलते बदनामी के डर से की गयी युवती की हत्या के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ढोलना पर मु0अ0सं0 06/2026 धारा 103(1)/238/3(5)/127(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

कार्यवाहीः- पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री आँचल चौहान के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में नामित एक अभियुक्त शीशपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नगला ढाके मजरा घिनौना थाना ढोलना जनपद कासगंज (जो कि रिश्ते में मृतका का पिता है) को दिनांक 12-01-2026 की देर रात्रि नदरई हजारा नहर पुल के पास से गोबिन्द बल्लभ शर्मा प्र0नि0 थाना ढोलना जनपद कासगंज,उ0नि0 उमेश कुमार थाना ढोलना जनपद कासगंज,मु0आरक्षी राकेश कुमार थाना ढोलना जनपद कासगंज, मु0आरक्षी संजीव कुमार थाना ढोलना जनपद कासगंज ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण– पूछताछ में अभियुक्त शीशपाल द्वारा बताया गया कि उसकी बेटी के गाँव के ही एक युवक से प्रेम सम्बन्ध थे जिसके चलते दिनांक 09-01-2026 को उसकी बेटी बिना बताये अपने प्रेमी के साथ घर से चली गयी थी जिन्हें दिनांक 10-01-2026 को परिवारीजनों द्वारा खोजकर ग्राम नगला ढाके लाया गया । गांव में बदनामी होने के कारण शीशपाल व अन्य द्वारा दिनांक 10/11.01.2026 की रात्रि में युवती के साथ मारपीट करना व उसकी हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से मृतका के शव का अन्तिम संस्कार कर देना, बताया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो