Etah News : जलेसर पुलिस को बड़ी सफलता, लूट व चोरी की पाँच वारदातों का खुलासा

Jan 11, 2026 - 21:33
 0  5
Etah News : जलेसर पुलिस को बड़ी सफलता, लूट व चोरी की पाँच वारदातों का खुलासा

जलेसर पुलिस को बड़ी सफलता, लूट व चोरी की पाँच वारदातों का खुलासा

पाँच शातिर अन्तरजनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, हथियार व चोरी का माल बरामद

एटा। थाना जलेसर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जलेसर पुलिस ने स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस टीम के संयुक्त अभियान में लूट व चोरी की पाँच अलग-अलग घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए पाँच शातिर अन्तरजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, चोरी की भैंस, ट्रैक्टर, ट्रॉली, वाहन व नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्वेताभ पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस द्वारा जिन घटनाओं का खुलासा किया गया है, उनमें 30 दिसंबर 2025 की रात ऊँचागाँव में खेत के घेर में सो रहे किसान व उसके पिता को हथियारबंद बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर तीन भैंस व एक पड़िया लूटने की घटना शामिल है।

इसके अलावा देवकरनपुर देशी शराब ठेके पर नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों द्वारा सेल्समैन पर जानलेवा फायरिंग की घटना, 10 दिसंबर 2025 की रात ऊँचागाँव से ट्रैक्टर चोरी, अगस्त 2025 में कोतवाली देहात क्षेत्र से पशु चोरी तथा 22 दिसंबर 2025 को हाथरस जनपद के सहपऊ क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम विवेक पुत्र दिनेश निवासी ऊँचागाँव थाना जलेसर, सुनील कुमार पुत्र मलखान सिंह निवासी सती रनोसा थाना जलेसर, बबलू उर्फ विपिन उर्फ पवन पुत्र रामवीर सिंह निवासी रजापुर थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद, विकास उर्फ बी.के. पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सती रनोसा थाना जलेसर तथा सुमित पुत्र छोटे लाल निवासी मुकुटपुर थाना जलेसर हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक अवैध पौनिया (.315 बोर), तीन जिंदा कारतूस, एक चोरी की भैंस, एक आयशर कैंटर, एक पल्सर मोटरसाइकिल, 5,500 रुपये नकद, दो चोरी किए गए ट्रैक्टर तथा एक ट्रॉली बरामद की है। इस सफल कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक जलेसर अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस अंकुश राघव तथा प्रभारी स्वाट टीम श्रवण कुमार निगम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया।