Aligarh News : खैर में आबकारी विभाग अलर्ट, अवैध शराब और तस्करी पर कड़ी नजर
खैर में आबकारी विभाग अलर्ट, अवैध शराब और तस्करी पर कड़ी नजर
अलीगढ़/खैर । हरियाणा सीमा से सटे खैर क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं अंतर्राज्यीय तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। खैर में तैनात आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा क्षेत्र की देशी-विदेशी मदिरा दुकानों, बीयर शॉप्स एवं भांग की दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि निर्धारित दरों, गुणवत्ता एवं लाइसेंस शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ संभावित स्थानों पर निरंतर छापेमारी, रात्रिकालीन गश्त और सीमावर्ती मार्गों पर विशेष निगरानी की जा रही है।
विशेष रूप से हरियाणा की ओर से होने वाली अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए चेकिंग अभियान तेज किए गए हैं। विभाग का कहना है कि अवैध शराब न केवल राजस्व हानि का कारण बनती है, बल्कि जनस्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर खतरा है। आबकारी निरीक्षक सुनील वर्मा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या बिक्री से संबंधित किसी भी सूचना को साझा करें। जनसहयोग से ही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है और क्षेत्र में सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण बनाए रखा जा सकता है।