Parineeti Raghav Wedding : परिणीति- राघव की शादी में नवराज हंस ने सजाई महफिल
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति- राघव की शादी में नवराज हंस ने सजाई महफिल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Parineeti Chopra and Raghav Chadha) की शादी का जश्न उदयपुर में जोर-शोर से शुरू हो गया है । राजस्थान की महलनुमा होटल द लीला पैलेस इस भव्य शादी की गवाह बनने जा रही है । रागनीति ने अपनी शादी के लिए बेहद रोमांटिक प्लेस चुना है। पॉलीटिशियन और बॉलीवुड सेलीब्रिटी ने अपनी शादी के लिए म्यूजिक, डांस, डिफरेंट स्टाइल फूड का इंतज़ाम किया है।
रविवार, 24 सितंबर को शादी से पहले, इस कपल ने अपने मेहमानों के लिए 90 के दशक की थीम पर एक पार्टी का आयोजन किया था। इसमें कुछ सुपरहिट सॉन्ग के अलावा मैगी जैसे फूड परोसे गए । वहीं होस्ट और गेस्ट दोनों ने 90s ड्रेसिंग स्टाइल को कैरी किया था।
सुपरहिट सॉन्ग से सजी महफिल
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी में मशहूर पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने परफॉर्म किया है। उन्होंने म्यूजिक इवेंट में पॉप्युलर बॉलीवुड सॉन्ग कजरा मोहब्बत वाला और कई पंजाबी गाने गाए। 90s के कई सुपरहिट गानों को भी यहां परफॉर्म किया गया है । गेस्ट ने इस पार्टी को जमकर एंजॉय किया है।
90 के दशक के फेवरेट फूड परोसे गए
शनिवार को इस शादी के डिनर में कई बेहतरीन फूड स्टॉल देखे गए। इसमें चाट काउंटर, मैगी काउंटर, कैंडी फ्लॉस काउंटर और 90 के दशक की थीम पर बेस्ड और इंटरेस्टिंग फूड शामिल किए गए थे । वहीं मेहमानों के लिए कुछ और खास काउंटर का इंतज़ाम किया गया था ।
बारात-फेरे-रिसेप्शन
24 सितंबर को, ताज लेक पैलेस में राघव सेहरा बांधेंगे, इसके बाद दोपहर 2 बजे बारात लगने की संभावना है। राघव अपनी दुल्हनिया को लेने लीला पैलेस पहुंचेंगे। राघव अपनी बारात एक नाव में लेकर जाएंगे । जयमाला की रस्म दोपहर 3.30 बजे रखी गई है, जिसके बाद शाम 4 बजे जोड़ा फेरे लेगा। रात 8.30 बजे भव्य रिसेप्शन होगा । रागनीति की शादी में शामिल होने के लिए आज यानि 24 सितंबर को कुछ फेमस सेलेब्रिटी पहुंच सकते हैं।