Etah Crime News: प्रेम विवाह के चलते भरी पंचायत में खूनी खेल

Etah Crime News: प्रेम विवाह के चलते भरी पंचायत में खूनी खेल

Jan 4, 2026 - 18:30
 0  349
Etah Crime News: प्रेम विवाह के चलते भरी पंचायत में खूनी खेल

उत्तर प्रदेश के एटा में प्रेम विवाह की रंजिश ने ऐसा खूनी रूप ले लिया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। नाराज पिता और भाई ने गुस्से में कानून अपने हाथ में लिया और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में युवक के जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मानपुर कॉलोनी में यह खूनखराबा उस प्रेम विवाह की वजह से हुआ, जो 15 दिन पहले हुआ था। आरोपी रामू की बेटी ने 22 वर्षीय साहिबा के साले अमन से प्रेम विवाह किया था। इसी शादी को लेकर लड़की के पिता रामू और परिवार के अन्य लोग नाराज चल रहे थे और इसी रंजिश ने इस खौफनाक वारदात को जन्म दे दिया।

आरोप है कि पिता रामू और उसके भतीजे अमन ने मिलकर चाकू से हमला किया। हमले में युवक के जीजा को चाकुओं से बेरहमी से गोदा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का भाई भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हालत नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं। घटना के बाद गुस्साए परिजन मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के सामने जीटी रोड पर रखकर जाम लगाने की कोशिश करने लगे। परिजनों का आरोप था कि प्रेम विवाह के बाद से लगातार धमकियां मिल रही थीं, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं की गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे और क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कानून व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना के बाद मानपुर कॉलोनी में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हालात पर नजर बनाए हुए है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि प्रेम विवाह को लेकर समाज में आज भी हिंसा क्यों भड़क जाती है।