कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच एक्शन में डीएम; रात 11 बजे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच एक्शन में डीएम; रात 11 बजे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
मैनपुरी (अजय किशोर) जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने देर रात्रि 11 बजे घने कोहरे के बीच जिला चिकित्सालय, बस स्टेण्ड पर बने अस्थाई रैन बसेरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि खुले आसमान के नीचे किसी व्यक्ति को रात्रि विश्राम न करना पड़े, जनपद के स्थाई, अस्थाई रेन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में रजाई-गद्दे, कंबल की व्यवस्था रहे साथ ही रात्रि विश्राम करने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने हेतु कर्मचारियों को भी रैन बसेरों पर तैनात रहें। उन्होने निरीक्षण के दौरान पाया कि जिला चिकित्सालय के रैन बसेरे में 29 दिसम्बर को 04, 30 दिसम्बर को 05 ने रात्रि विश्राम किया एवं निरीक्षण के समय 02 व्यक्ति मौजूद मिले, जिनका रिकॉर्ड केयर टेकर सूरज ने पंजिका में किया था, मौके पर पीने हेतु पानी की व्यवस्था मिली, अलाव भी जलता पाया गया।
बस स्टेण्ड में बने स्थायी रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान केयर टेकर अरूण कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 04-05 व्यक्ति रात्रि विश्राम कर रहे हैं, रात्रि में रूकने वाले व्यक्तियों का पूरा विवरण पंजिका में अंकित किया जा रहा है, रैन बसेरे में पीने के पानी सहित रजाई-गद्दों की उपलब्धता पायी गयी। श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, तांगा स्टैण्ड, बड़े चौराहे पर जलाये जा रहे अलाव का भी जायजा लेते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था रहे। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय से कहा कि समस्त नगरीय क्षेत्रों में अस्थायी रैन बसेरे बनाये जायें, वहां पर्याप्त मात्रा में रजाई-गद्दे उपलब्ध रहें, रैन बसेरे पर कर्मचारी की भी ड्यूटी लगायी जाये, जो रूकने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण पंजिका में अंकित करें,
रैन बसेरों के पास एवं नगर के मुख्य चौराहों, बस स्टैण्ड पर नियमित रूप से अलाव जलें, अलाव पर समय से पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की उपलब्धता रहें। उन्होने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अस्थाई रूप से बने रैन बसेरों, सार्वजनिक स्थलों पर जलाए जा रहे अलावों का नियमित रूप से निरीक्षण करें, लेखपालों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन कराकर उन्हे तत्काल कंबल उपलब्ध कराए जाएं ताकि गरीब व्यक्ति को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, तहसीलदार हरेंश कर्दम, अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।