Farrukhabad : 2 जनवरी को निकलेगी जूना अखाड़े की प्रवेश यात्रा और होगा विशाल भंडारा
2 जनवरी को निकलेगी जूना अखाड़े की प्रवेश यात्रा और होगा विशाल भंडारा।
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद श्री पंजदश नाम जूना अखाड़े की संत नगर प्रवेश यात्रा श्रीराम नगरिया मेला क्षेत्र की 6 नंबर सीढ़ी पांचाल घाट पुल से प्रारम्भ होकर कादरी गेट,नाला मछरटटा,पक्का पुल चौराहा,तिकोना,रेलवे रोड रेलवे स्टेशन होते हुए चौक,घुमना,लाल गेट, आवास विकास,मसेनी चौराहा होते हुए मेला क्षेत्र श्रीराम नगरिया में प्रवेश करेगी इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में साधु-संत एवं जूना अखाड़े से जुड़े हुए लोग समिल्लित होंगे ।
यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए संत समिति के अध्यक्ष श्री महंत सत्य गिरी जी ने बताया की यात्रा में जूना अखाड़े के प्रवक्ता महंत श्री वीरेन्द्र गिरी जी महाराज जी की उपस्थिति रहेगी यात्रा पूरे शहर में भ्रमण के पश्चात श्री राम नगरिया मेला में जूना अखाड़ा में प्रवेश करेगी जहां पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने दी।