Farrukhabad News : मंडी में मंदी का असर, किसान ने आलू की खड़ी फसल जोती

Dec 29, 2025 - 21:00
 0  4
Farrukhabad News : मंडी में मंदी का असर, किसान ने आलू की खड़ी फसल जोती

मंडी में मंदी का असर, किसान ने आलू की खड़ी फसल जोती

फर्रुखाबाद। सातनपुर मंडी में आलू की खरीद-फरोख्त 301 से 481 रुपये प्रति कुंतल के बीच हुई। अधिकांश खरीदारी इन्हीं दरों पर होने से किसानों में निराशा देखी गई। आलू में घोर मंदी के चलते कई किसानों ने खुदाई रोक दी, जिसके कारण की तुलना में मंडी की आमद में सोमवार कमी आई और आज मंडी में करीब 100 मोटर ही आलू पहुंच सका। कम कीमतों से आहत किसानों की पीड़ा उस समय सामने आई जब मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नदसा निवासी किसान अमरजीत ने अपने खेत में खड़ी लगभग दो बीघा आलू की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया। किसान का कहना है कि वर्तमान कीमतों में आलू बेचने पर लागत भी नहीं निकल पा रही, जिससे किसान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

किसान अमरजीत ने बताया कि बीज, खाद, सिंचाई और मजदूरी का खर्च लगातार बढ़ रहा है, जबकि मंडी में आलू के दाम बेहद कम मिल रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि आलू के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय किया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और वे आर्थिक दबाव में आकर आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर न हों।