महिला लिपिक की चेन लूटने में चार गिरफ्तार

Sep 24, 2023 - 08:18
 0  16
महिला लिपिक की चेन लूटने में चार गिरफ्तार
Follow:

महिला लिपिक की चेन लूटने में चार गिरफ्तार

 फर्रुखाबाद। इंटर कालेज की महिला लिपिक के साथ चेन लूट की घटना का पुलिस नें खुलासा कर दिया| पुलिस नें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है| पुलिस नें उनका न्यायालय के लिए चालान कर दिया| जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया|

 कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर निवासी सरला यादव पत्नी राजेन्द्र यादव एनएकेपी डिग्री कालेज में लिपिक हैं| बीते 21 सितंबर को उनके साथ चेन लूट की घटना तब हुई जब वह टैम्पों से आवास विकास चौकी के निकट उतरीं| मामले में बीते शुक्रवार को पुलिस नें अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की |

शनिवार को थाना पुलिस नें आयुष मसीह पुत्र जेम्स लोरेंस निवासी चर्च कम्पाउंडटीचर्स लाइन कादरी गेट, विशाल ठाकुर पुत्र आलम सिंह निवासी विकास नगर बढ़पुर, बादल यादव पुत्र कौशलेन्द्र सिंह यादव केडी रोजी स्कूल बैण्डीपुरा मिशन कम्पाउंड कादरी गेट व अभय दास पुत्र वीरेंद्र दास (बापर्दा) निवासी बैण्डीपुरा मिशन कम्पाउंड को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से एक पीली धातु की चेन पुलिस नें बरामद की |

शौक पुरे करनें को करते थे लूट पुलिस की पूंछतांछ में आरोपियों नें बताया कि चारो एक साथ योजना बनाकर आये दिन मोबाइल व चेन आदि लूट की घटना कारित करते थे| इसके बाद उन्हें बाजार में बेंच देते थे | जो पैसा मिलता था उससे शौक पूरे करते थे| एसपी विकास कुमार नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि एसओजी के प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार, आवास विकास चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार व सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है| आरोपी आयुष मसीह व विशाल ठाकुर पर एक-एक मुकदमा पहले से दर्ज है|