Etah News : सरकारी जीप में बैठकर वीडियो बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

Dec 26, 2025 - 10:05
 0  157
Etah News : सरकारी जीप में बैठकर वीडियो बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

सरकारी जीप में बैठकर वीडियो बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

एटा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के क्रम में थाना सकीट पुलिस को सफलता हाथ लगी है। खाली खड़ी सरकारी जीप में मौके का फायदा उठाकर बैठने, वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की घटना से जुड़े अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सकीट पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अवनीश कुमार पुत्र गौरीशंकर*, निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना सकीट, जनपद एटा है, जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष है। अभियुक्त ने खाली खड़ी सरकारी जीप में बैठकर वीडियो बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध थाने स्तर से आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।