सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में सेलिब्रिटिंग इंडिया थीम की प्रस्तुति के साथ साथ मनाया गया क्रिसमस कार्निवल और अवॉर्ड सेरेमनी
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल शिकोहाबाद में सेलिब्रिटिंग इंडिया थीम की प्रस्तुति के साथ साथ मनाया गया क्रिसमस कार्निवल और अवॉर्ड सेरेमनी
शिकोहाबाद। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, आगरा रोड, शिकोहाबाद में सेलिब्रेटिंग इंडिया थीम की प्रस्तुति के साथ क्रिसमस कार्निवल और अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर क्रिसमस की रंगीन सजावट, रोशनी और खुशियों से जगमगा उठा।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गीता यादव रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने क्रिसमस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाइयां दीं और उन्हें प्रेम, शांति तथा भाईचारे के संदेश को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्निवल के दौरान बच्चों के लिए विशेष रूप से गेम जोंस फन कार्नर, कॉटन कैंडी स्टाॅल व सेल्फी पॉइंट आदि आकर्षण का केंद्र रहे। इसी शुभ अवसर पर सेलिब्रिटिंग इंडिया थीम के अंतर्गत विभिन्न भारतीय संस्कृतियों को दर्शाता हुआ एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय के 4 हाउसों में विभाजित था। जिसमें गेम चेंजर्स (रेड हाउस) ने दक्षिण भारत को, गो गेटर्स (येल्लो हाउस) ने गुजरात को, ट्रेल ब्लेजर्स (ग्रीन हाउस) ने उत्तर प्रदेश तथा वेब राइडर्स (ब्लू हाउस) ने पंजाब को दर्शाते हुए भव्य झांकी व स्टाल को प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जैसे कि नृत्य, गीत और नाटक।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्या ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।