Kasganj news जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा डीएलआरसी व जिला सलाहकार समिति डीसीसी की बैठक आयोजित।
जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा डीएलआरसी व जिला सलाहकार समिति डीसीसी की बैठक आयोजित।
जिलाधिकारी द्वारा बैंकों को रोज़गारपरक योजनाओं में लम्बित ऋण आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर वितरित करने के निर्देश।
कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा डीएलआरसी व जिला सलाहकार समिति डीसीसी की बैठक आयोजित। बैठक में बैंकों के स्तर पर सितम्बर तिमाही तक किये गये व नवम्बर तिमाही में किये गये कार्यों की एवं बैंकों तथा शासन प्रायोजित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। ऋण जमानुपात तथा वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत अर्जित प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई, जिलाधिकारी ने सभी बैंकों से वर्तमान तिमाही के अंत तक वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत 75 प्रतिशत प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिये। रोज़गारपरक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लम्बित आवेदनों के तत्काल वितरण तथा वर्षिक निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्देश दिये गये। आरसेटी निदेशक श्री विजय कुमार से संस्थान से ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके अधिक से अधिक लाभार्थियों को रोज़गारपरक योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में नाबार्ड द्वारा तैयार की गई संभाव्यतायुक्त ऋण योजना का जिलाधिकारी द्वारा विमोचन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक वीर सिंह, आरबीआई से एलडीओ श्रवन कुमार, डीडीएम नाबार्ड पवन कुमार व अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों तथा जिला बैंक समंवयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।