Farrukhabad News : सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन,धूप खिलने से मिली अल्पकालीन राहत

Dec 22, 2025 - 21:59
 0  1
Farrukhabad News : सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन,धूप खिलने से मिली अल्पकालीन राहत

सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन,धूप खिलने से मिली अल्पकालीन राहत

फर्रुखाबाद। नगर में सोमबार सुबह की शरुआत घने कोहरे से हुई शुरुआत में जहां सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा वहीं दिन में सूरज बादलों के ओट से बाहर निकले जिससे जनपदवासियों ने राहत की सांस ली| पिछले दिनों से निकल रही धूप से कोहरा का प्रभाव दिन में कुछ कम रहता है लेकिन रात भर छाये रहे कोहरे से यातायात काफी बाधित रहता है। आज सुबह से धूप खिलने से तापमान में भी वृद्धि हुई,दिन के समय लोग सर्दी से कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। ठंड के कारण बीमारी से जकड़े बुजुगरें और बच्चों के लिए यह धूप वरदान साबित हुई है।

वहीं सोमबार को बाजारों की रौनक भी अलग ही देखने को मिली। तापमान में भी वृद्धि होने से लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। यह धूप खासकर ब्रद्ध और बच्चों के लिए विशेष राहत लेकर आयी है। अस्पतालों में बुजुर्ग और बच्चों की भीड़ थी,लेकिन पिछले दो दिनों से खिली धूप ने सर्दी से पीड़ित मरीजों को काफी राहत दी है।