Farrukhabad News : शाह मुहम्मद वसीम बने दरगाह शहाबुद्दीन औलिया के सज्जादा नशीन, हुई दस्तारबंदी

Dec 22, 2025 - 21:58
 0  0
Farrukhabad News : शाह मुहम्मद वसीम बने दरगाह शहाबुद्दीन औलिया के सज्जादा नशीन, हुई दस्तारबंदी

शाह मुहम्मद वसीम बने दरगाह शहाबुद्दीन औलिया के सज्जादा नशीन, हुई दस्तारबंदी

फर्रुखाबाद। हिंदू–मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह हजरत शहाबुद्दीन औलिया पर दस्तार-ए-सज्जादगी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाह मुहम्मद वसीम खान को नायाब सज्जादा नशीन से पदोन्नत कर सज्जादा नशीन घोषित किया गया। विभिन्न दरगाहों से आए सज्जादा नशीनों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर दस्तारबंदी की रस्म अदा की। कार्यक्रम के दौरान दरगाह के पूर्व सज्जादा नशीन हज़रत मुहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह के चेहल्लुम की फातिहा भी कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।

लोको स्थित दरगाह परिसर में महफिल-ए-शमा का आयोजन हुआ, जिसमें शायरों और कव्वालों ने कलाम पेश कर समां बांध दिया। दस्तारबंदी समारोह में देवा शरीफ दरगाह के सज्जादा नशीन आले मुस्तफा उर्फ सोहेल मियां, मकनपुर दरगाह के सज्जादा नशीन प्रो. डॉ. सैय्यद हुसैन जाफरी, मैनपुरी की छोटे-बड़ी दरगाह के सज्जादा नशीन तथा कायमगंज स्थित जूही शाह बाबा दरगाह के सज्जादा नशीन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। दस्तारबंदी के बाद उपस्थित लोगों ने शाह मुहम्मद वसीम खान को मुबारकबाद दी। महफिल-ए-शमा में अलीगढ़ के शायर मो. यूसुफ हातिफ, शहर के बिलाल शफीकी और शहर काजी मुताजिर अली ने दरगाह और मोहब्बत शाह के सिलसिले पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आकिब खान, नदीम खान, हाजी अकरम खान, इमरान खान, शाहरुख हुसैन, हाफिज जुबैर, रफत हुसैन, कासिम साबरी, लबली, उमर खान, जाहिद अली, रईस आलम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।