Etah News : पीयूसी जांच शुल्क में वृद्धि, 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए दरें
पीयूसी जांच शुल्क में वृद्धि, 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए दरें
एटा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सतेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, परिवहन विभाग द्वारा प्रख्यापित *उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटर यान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना–2020* के नियम–6 के उपनियम (iii) के तहत ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र (पीयूसी) निर्गत करने के शुल्क में प्रतिवर्ष जनवरी माह में 5 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान है, जो न्यूनतम 5 रुपये में पूर्णांकित की जाती है। इसी क्रम में परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2026 से पीयूसी जांच शुल्क में वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2026 से प्रभावी नया निर्धारित शुल्क पेट्रोल चालित दो पहिया वाहन के लिए 70 रुपये, तिपहिया वाहन (पेट्रोल/एलपीजी/सीएनजी) के लिए 90 रुपये, चार पहिया वाहन (पेट्रोल/एलपीजी/सीएनजी) के लिए 90 रुपये तथा डीजल वाहन के लिए 120 रुपये निर्धारित किया गया है। परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि निर्धारित तिथि के उपरांत नए शुल्क के अनुसार ही पीयूसी जांच कराएं और वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र अवश्य बनवाएं।