नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का बीजेपी कार्यालय घेराव का ऐलान, पुलिस ने रोका
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का बीजेपी कार्यालय घेराव का ऐलान, पुलिस ने रोका
फर्रुखाबाद। बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत से कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ईडी की पूरी कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर की गई। फर्रुखाबाद में भी कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की। गुरुवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा के आवास पर कांग्रेसी एकत्रित हुए और बीजेपी कार्यालय घेराव का ऐलान किया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार किया जाना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस नेतृत्व को बेवजह परेशान किया जा रहा था।
घेराव की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स कांग्रेस नगर अध्यक्ष के आवास पर पहुंची और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से कुछ दूर चलने के बाद आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए नगर अध्यक्ष के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। नाराज कांग्रेसी शहर अध्यक्ष के आवास के बाहर ही सड़क पर बैठ गये| अर्चना राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा आदि रहे| जिलाध्यक्ष सहित कई प्रमुख पदाधिकारी नदारद कांग्रेस के प्रदर्शन केदौरान जिलाध्यक्ष शकुंतला गौतम नजर नहीं आयी| शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा नें इस मामले में कुछ भीं कहने से मना कर दिया| कांग्रेस नेता शुभम तिवारी का आवास शहर अध्यक्ष के आवास के निकट है वह भीं नजर नहीं आये| कांग्रेस नेता वरुण त्रिपाठी भीं नदारद रहे | जिन्होंने पार्टी की आपसी खींचतान कों उजागर किया।