Farrukhabad News : सांसद से भगवा भारत रक्षा दल की अपील लग रहे अबैध बाजारों को तत्काल बंद कराया जाए
Farrukhabad News : सांसद से भगवा भारत रक्षा दल की अपील लग रहे अबैध बाजारों को तत्काल बंद कराया जाए
कायमगंज/फर्रुखाबाद। भगवा भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना व उनके कार्यकर्ताओ ने फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत को दिए प्रार्थना पत्र मे कहा है कि शनिवार को पितौरा व रविवार को लालबाग मोड़ व गुरुवार को टिलिओ पर साप्ताहिक अवैध बाजार जिहादी लगातार लगा रहे हैं। यह सनातनी व्यापारियों के खिलाफ वैसा ही जिहाद है जैसा लैंड जिहाद,लव जिहाद है ठीक उसी तरह यह व्यापारिक जिहाद सनातनी व्यापारियों के विरुद्ध है। जिसकी लिखित शिकायत कई बार तहसील प्रशासन से की लेकिन तहसील प्रशासन की मिली भगत के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अतः दिए पत्र में निवेदन कर कहा गया है कि उक्त बाजारों को तत्काल बंद करवाया जाए व कायमगंज के व्यापारियों को न्याय दिलाया जाए। प्रार्थना पत्र देने वालों में प्रदीप कुमार सक्सेना के अलावा देवेंद्र दुबे,अनूप चौबे, शिवमंगल कौशल, बृजेश गुप्ता,सनी शर्मा, शानू, दिनेश बाथम,जय सक्सेना आदि लोग शामिल हैं।