दूध में पानी मिलाकर बच्चो को पिलाया जा रहा था स्कूल में अध्यापिका सस्पेंड

Sep 23, 2023 - 08:55
 0  147
दूध में पानी मिलाकर बच्चो को पिलाया जा रहा था स्कूल में अध्यापिका सस्पेंड
Follow:

UP परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिल रहा दूध गुणवत्ता पूर्वक नहीं है। स्वयं अफसरों के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ है। पानी मिलाकर बच्चों को दूध दिया जा रहा है।

मामला सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय का है। प्रशिक्षु आईएएस द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया तो दूध में पानी मिलाए जाने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि सदर ब्लॉक के ख्वाजपुर मीरपुर स्थित संविलियन विद्यालय में प्रशिक्षु आईएएस द्वारा निरीक्षण किया गया था। विद्यालय में 295 छात्र संख्या के सापेक्ष 290 बच्चे उपस्थित मिले और उनके लिए 30 किलो दूध रसोई में मौजूद था।

 बताया गया कि जो दूध था वह बच्चों की संख्या को देखते हुए कम था और दूध में पानी मिलाया गया था। किंतु प्रधानाध्यापिका शाहजहां परवीन द्वारा बताया गया कि दूध में पानी नहीं मिलाया गया और वह छात्रों के लिए पूरा है। जबिक रसोईया द्वारा बताया गया कि दूध में पानी मिलाया गया है। प्रधानाध्यापिका द्वारा लगातार दूध में पानी मिलाने की बात को लेकर झूठ बोला गया।

 प्रथम दृष्टया पाया गया कि दूध में पानी मिलाया गया था, क्योंकि दूध बच्चों के लिए कम था। बीएसए ने बताया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा विभाग को गुमराह किया गया था और सही जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट के आधार पर अब प्रधानाध्यापिका शाहजहां परवीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस अवधि में उन्हें दूसरे विद्यालय में संबद्ध कर दिया है। जांच के लिए बीईओ एवं डीसी को नामित किया गया है।