Kasganj news कैमरों से लेस मिले लखनऊ मुख्यालय से 06 नये वाहनों को एस पी कासगंज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कैमरों से लेस मिले लखनऊ मुख्यालय से 06 नये वाहनों को एस पी कासगंज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कासगंज पुलिस को यूपी-112 लखनऊ मुख्यालय से 06 नये वाहन (स्कार्पियों) जो पूरी तरह से आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एवं कैमरों से लैस प्राप्त हये हैं जिन्हें पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय कासगंज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जिनसे जनपद कासगंज में और अधिक प्रभावी पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ेगी व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण किया जायेगा । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस वाहनों पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए उनके कर्तव्यों व दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया ।