Kasganj news डी एम की अध्यक्षता मे 13 दिसम्बर 2025 को सात केंद्रों पर होने वाली नवोदय परीक्षा के सम्बन्ध मे सम्पन्न हुई बैठक
जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जवाहर नवोदय परीक्षा 2025 को नकलविहीन, शुचिता एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
13 दिसम्बर 2025 को सात केंद्रों पर सम्पन्न होगी परीक्षा।
कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जवाहर नवोदय परीक्षा 2025 को नकलविहीन, शुचिता एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा को नकलविहिन के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी सात केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 2226 परीक्षार्थी शामिल होंगे सभी सात विकास क्षेत्र पर एक एक केंद्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी से जवाहर नवोदय परीक्षा पर नजर रखी जाएगी इसके साथ ही सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जायेगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगें। एसटीडीएम इंटर कालेज सोरोंजी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कासगंज, मक्खनलाल इंटर कॉलेज अमांपुर, श्री गांधी इंटर कॉलेज सहावर, एसएन इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पटियाली, पार्वती राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सिढ़पुरा विद्यालय को केन्द्र बनाया गया है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी, कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।