वामा वैलनेस कैंप” के तहत पुलिस परिवार के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
वामा वैलनेस कैंप” के तहत पुलिस परिवार के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
एटा। दिनांक 07 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन एवं वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में रिज़र्व पुलिस लाइंस, एटा स्थित पुलिस चिकित्सालय में **होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर** का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी श्याम नारायण सिंह की धर्मपत्नी **श्रीमती रंभा सिंह** ने की। शिविर में डॉ. रूपेश सक्सैना, डॉ. गरिमा सिंह तथा डॉ. सत्यपाल सिंह द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों की जाँच कर **निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श** दिया गया तथा आवश्यक दवाएँ वितरित की गईं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध **योगेंद्र सिंह**, प्रतिसार निरीक्षक **किशन लाल गौतम** सहित अन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी तथा पुलिस परिवार की महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य संरक्षण व संवर्धन की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया गया।