एएसडी सूची के शत-प्रतिशत सत्यापन के लिए व्यापक अ भियान निरंतर जारी, कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए एवं अपात्र जुड़ने न पाए
एएसडी सूची के शत-प्रतिशत सत्यापन के लिए व्यापक अ भियान निरंतर जारी, कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए एवं अपात्र जुड़ने न पाए
एटा । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत ज़िले में ASD (Absent, Shifted, Dead) सूची के पुनःसत्यापन का कार्य तेज़ी से संचालित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी राजनीतिक दलों के BLA को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा विधानसभा-वार ASD सूची उपलब्ध कराई गई है। BLA स्वयं सूची का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं और अपने फीडबैक से शुद्ध मतदाता सूची के निर्माण में सहयोग दे रहे हैं, जनता की सुविधा के लिए सभी तहसीलों में विशेष हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं।
कोई भी नागरिक वहाँ आकर ASD सूची से संबंधित अपनी आपत्तियाँ, सुझाव या फीडबैक दर्ज करा सकता है,मतदाता अपने क्षेत्र के BLO से संपर्क कर ASD सूची में दर्ज प्रविष्टियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दे सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 36 जिलास्तरीय अधिकारी तैनात कर मैदानी सत्यापन पर ज़ोर दिया जा रहा है उनके निर्देशानुसार मात्र कागज़ी औपचारिकता नहीं, बल्कि घर-घर जाकर वास्तविक स्थिति की जांच की जा रही है। इस कार्य के लिए 36 जिलास्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। इनके साथ 36 लेखपाल एवं 65 अन्य कर्मचारी—ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि—संयुक्त रूप से फील्ड में जाकर प्रत्येक प्रविष्टि का वास्तविक सत्यापन कर रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश ने सभी सेक्टर अधिकारियों व टीमों को निर्देशित किया है कि वे सत्यापन की प्रगति प्रतिदिन उपलब्ध कराएँ और जहां भी विसंगतियां मिलें, वहाँ तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों, राजनीतिक दलों व बीएलओ टीमों से सहयोग की अपील की है, ताकि ASD सूची का सत्यापन समयबद्ध, पारदर्शी और शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ पूर्ण किया जा सके। शुद्ध मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है, और इस दिशा में ज़िला प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।