पाँच ग्राम पंचायतों में लीगल एड क्लीनिक स्थापित, विधिक शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

Dec 6, 2025 - 20:29
 0  0
पाँच ग्राम पंचायतों में लीगल एड क्लीनिक स्थापित, विधिक शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

पाँच ग्राम पंचायतों में लीगल एड क्लीनिक स्थापित, विधिक शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

एटा। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के दिशा-निर्देश व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष के आदेशानुसार ग्राम न्याय सहायता अभियान के अंतर्गत सदर तहसील क्षेत्र की पाँच ग्राम पंचायतों में लीगल एड क्लीनिकों की स्थापना एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। शनिवार, 06 दिसम्बर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में कमानुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा ने संजय सिंह (जिला कार्यक्रम अधिकारी), मोहम्मद राशिद (पंचायत राज अधिकारी) तथा डॉ. राम मोहन तिवारी (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी) के साथ ब्लॉक शीतलपुर की ग्राम पंचायत मरथरा देव किशन, ब्लॉक मारहरा की गिरौरा, ब्लॉक सकीट की टीकमपुर तथा ब्लॉक निधौली कलां की कुवरपुर चन्द्रभानपुर में क्लीनिकों की स्थापना की।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता तथा न्याय तक पहुँच की प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी। जरूरतमंदों को न्यायालय तक पहुँचने के तरीकों एवं उपलब्ध विधिक विकल्पों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में पैरालीगल वॉलंटियर रिचा यादव, पूनम यादव तथा मध्यस्थ योगेश कुमार ने वृद्धजनों, महिलाओं, विधवा महिलाओं और बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण कानूनों, उनके अधिकारों तथा शोषण से निपटने के उपायों की जानकारी दी। साथ ही नालसा हेल्पलाइन नंबर तथा अन्य विधिक सहायता माध्यमों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के स्वयंसेवक विनीता, खुशबू शर्मा, प्रीती, दीपेश कुमार, प्रिंस, संजीव कुमार सहित पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आशा बहू, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।