Kasganj news 05 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लगाए जाएंगे भर्ती शिविर
कासगंज जिला के समस्त ब्लॉक में 05 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लगाए जाएंगे भर्ती शिविर
कासगंज जिला सेवायोजन अधिकारी सर जी ने बताया है कि एस0आई0एस0 सिक्यूरिटी दिल्ली कंपनी द्वारा दिनांक - 05/12/25 और 06/12/25 को सहावर ब्लॉक, 08/12/25 और 09/12/25 को गंजडुंडवारा ब्लॉक, 10/12/25 और 11/12/25 को पटियाली ब्लॉक, 12/12/25 और 13/12/25 को अमांपुर ब्लॉक, 15/12/25 और 16/12/25 को सिढ़पुरा ब्लॉक , 17/12/25 और 18/12/25 को कासगंज ब्लॉक 19/12/25 और 20/12/25 को सोरों ब्लॉक, में भर्ती शिविर लगाये जायेगें। अधिक जानकारी के लिए - मोबाइल नंबर8826277506,8198812285, 7838282197 , सम्पर्क किया जा सकता है। अन्य जिले के युवक भर्ती शिविर में शामिल हो सकते हैं