Kasganj news दिव्यांग दिवस के अवसर पर सदर विधायक ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण की।
दिव्यांग दिवस के अवसर पर सदर विधायक ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण की।
कासगंज: आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधायक सदर देवेंद्र सिंह राजपूत जी की गरिमामय उपस्थिति में विकास भवन में दिव्यांगजनों को विधायक निधि एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तद्भावधान से 10 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं 70 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेंद्र स्वरूप समस्त स्टाफ सहित उपस्थित रहे।