एटा ने रचा नया कीर्तिमान गणना प्रपत्रों की फीडिंग 90 प्रतिशत कार्य, प्रदेश में बना अग्रणी जिला

Dec 2, 2025 - 00:26
 0  0
एटा ने रचा नया कीर्तिमान गणना प्रपत्रों की फीडिंग 90 प्रतिशत कार्य, प्रदेश में बना अग्रणी जिला

एटा ने रचा नया कीर्तिमान गणना प्रपत्रों की फीडिंग 90 प्रतिशत कार्य, प्रदेश में बना अग्रणी जिला

एटा । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के कुशल नेतृत्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश के दिशा-निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 (Special Intensive Revision – SIR) के अंतर्गत जनपद एटा ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परिचय देते हुए 90% से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्रों के संग्रहण एवं फीडिंग का कार्य जिले में पूरे जोर-शोर से निरंतर जारी है, इस कार्य को लगाए गए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पूरी क्षमताओं का प्रयोग करते हुए इस कार्य को पूर्ण करने में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में लगाए गए डीसी मनरेगा प्रभु दयाल, खंड विकास अधिकारी जलेसर/अवागढ़ पी एस आनंद खंड विकास अधिकारी जैथरा अजीत सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर दीप्ति गुप्ता ने अपना कार्य पूर्ण कर एईआरओ एसआईआर चैंपियन बन गए हैं सेक्टर अधिकारी के रूप में लगाये गए अधिकारियों में सर्वप्रथम सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ0 चमन लाल ने अपने सभी बीएलओ का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया है।

जनपद की विधानसभा में लगाए गए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ में से 300 से अधिक बीएलओ भी अपना कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर एसआईआर चैंपियन बन चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर, सेक्टर अधिकारी सहित सभी संबद्ध अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई और उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि— “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 जनपद एटा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास एवं समर्पित कार्यशैली के कारण अपने निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्णता की ओर अग्रसर है। सभी ने मा0 भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अत्यंत परिश्रम, तत्परता और मनोयोग के साथ कार्य किया है। इसी सामूहिक प्रयास ने एटा को प्रदेश में अग्रणी स्थान दिलाया है।”उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में शेष कार्य को भी प्राथमिकता पर पूर्ण कर मतदाता सूची को 100% सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने न केवल जनपद का गौरव बढ़ाया है, बल्कि एटा को पूरे प्रदेश में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित किया है।