कासगंज जिला आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न

Nov 30, 2025 - 18:39
 0  2
कासगंज जिला आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न

कासगंज जिला आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न

कासगंज जिला आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता उत्साह और प्रतिस्पर्धा के माहौल में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन कासगंज जिला आर्म रैसलिंग संघ एवं के ए कॉलेज कासगंज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता के ए कॉलेज कासगंज के परिसर में 30 नवंबर 2025, रविवार को आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सरिता सिंह जादौन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “आर्म रैसलिंग केवल शक्ति का खेल नहीं है, यह तकनीक, धैर्य और मानसिक संतुलन की परीक्षा भी है।

कासगंज के युवा जिस आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, यह खेल के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। यदि खिलाड़ी इसी तरह निरंतर अभ्यास और समर्पण के साथ आगे बढ़ते रहें, तो कासगंज के खिलाड़ी निश्चित रूप से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाएंगे।” उन्होंने खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल, समर्पण और खेल भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान कासगंज के गौरवशाली खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। प्रक्ष सिंह जादौन (एशिया कप कांस्य पदक), काव्या चौहान (एशियाई चैंपियनशिप रजत पदक) तथा प्रो पंजा लीग खिलाड़ियों — छाया राजपूत, सुमित अक्की और प्रशांत यादव को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में हर्षित कश्यप, दिव्यांशु सागर, अमन कुमार, यश शर्मा, पुष्पेंद्र, छाया और चांदनी शामिल रहे। तकनीकी समिति में अभय गुप्ता, अक्षांश कुलश्रेष्ठ, मधुर अग्रवाल, पार्थ गांधी, कुलदीप और अंकित भास्कर ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सुचारु संचालन और संपूर्ण आयोजन की प्रमुख जिम्मेदारी कासगंज जिला आर्म रैसलिंग संघ के गतिशील एवं कर्मठ सचिव श्री जंग बहादुर ने संभाली।

पूरे आयोजन में उनकी नेतृत्व क्षमता और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया और खिलाड़ियों तथा दर्शकों ने उनके संगठनात्मक योगदान की सराहना की। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और अलग–अलग भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया। लड़कियों के परिणाम सब जूनियर (दाहिना हाथ) 50 किग्रा – सुम्बुल प्रथम 55 किग्रा – दिया प्रथम जूनियर (दाहिना हाथ) 50 किग्रा – मीनाक्षी प्रथम 60 किग्रा – कृतिका प्रथम 70 किग्रा – क्वीन गार्गी प्रथम जूनियर (बायां हाथ) 70 किग्रा – क्वीन गार्गी प्रथम यूथ (दाहिना हाथ) 50 किग्रा – सोनी प्रथम, शिवानी द्वितीय 55 किग्रा – वंदनी उपाध्याय प्रथम, अंजलि द्वितीय यूथ (बायां हाथ) 50 किग्रा – चांदनी प्रथम, मोनिका द्वितीय 55 किग्रा – छाया प्रथम सीनियर दाहिना हाथ 70 किग्रा – क्वीन गार्गी प्रथम बायां हाथ 70 किग्रा – क्वीन गार्गी प्रथम विकलांग वर्ग (पीआईयू स्टैंडिंग 50 किग्रा) मनीषा प्रथम --- लड़कों के परिणाम सब जूनियर (दाहिना हाथ) 45 किग्रा – हर्षित राठौर प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, आयुष्मान तृतीय 50 किग्रा – अविरल प्रथम, संजीव शर्मा द्वितीय 55 किग्रा – प्रवीण कुमार प्रथम 60 किग्रा – करण प्रथम 70+ किग्रा – यश प्रताप प्रथम सब जूनियर (बायां हाथ) 50 किग्रा – अविरल प्रथम 70+ किग्रा – यश प्रताप प्रथम जूनियर (दाहिना हाथ) 50 किग्रा – फरहान प्रथम, नावेद द्वितीय, हृदेश शर्मा तृतीय 55 किग्रा – अब्दुल प्रथम, आदित्य प्रताप सिंह राघव द्वितीय 60 किग्रा – कुलश्रेष्ठ नायक प्रथम, अंकित भास्कर द्वितीय, नितेश कुमार तृतीय 65 किग्रा – विपुल पुंडीर प्रथम, बादल यादव द्वितीय, अक्षांश तृतीय 70 किग्रा – प्रशांत यादव प्रथम, एडी द्वितीय, आयुष यादव तृतीय 90+ किग्रा – मोहम्मद जैद प्रथम जूनियर (बायां हाथ) 50 किग्रा – फरहान प्रथम, हृदेश शर्मा द्वितीय, राहुल प्रजापति तृतीय 55 किग्रा – रोहित प्रथम 60 किग्रा – कुलश्रेष्ठ नायक प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय 75 किग्रा – प्रिंस गुरहार प्रथम 70 किग्रा – एडी प्रथम यूथ (दाहिना हाथ) 55 किग्रा – हमजा प्रथम, पार्थ गांधी द्वितीय, सुधाकर वर्मा तृतीय 60 किग्रा – अंश प्रथम, विशाल कुमार द्वितीय, विनीत कुमार तृतीय 65 किग्रा – पवन यादव प्रथम,

अमित यादव द्वितीय 70 किग्रा – यश प्रताप प्रथम, अदम्य प्रताप सिंह द्वितीय यूथ (बायां हाथ) 55 किग्रा – पार्थ गांधी प्रथम, नीरज द्वितीय, फारूक तृतीय 60 किग्रा – निखिल लोधी प्रथम, जितेंद्र कुमार द्वितीय 65 किग्रा – अमित यादव प्रथम सीनियर (दाहिना हाथ) 65 किग्रा – सोमवीर प्रथम 70 किग्रा – प्रशांत यादव प्रथम, एडी द्वितीय 75 किग्रा – अमन प्रथम 80 किग्रा – मधुर कृष्णा प्रथम 110+ किग्रा – काव्या चौहान प्रथम सीनियर (बायां हाथ) 65 किग्रा – अक्षांश प्रथम 85 किग्रा – अभय गुप्ता प्रथम अंत में प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने जिले में आर्म रैसलिंग के विकास को नई गति दी। आयोजन मंडल ने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच और अवसर मिलते रहें। खिलाड़ियों और दर्शकों ने भी उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में कासगंज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्म रैसलिंग का मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा।