मेला मार्गशीर्ष का कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा फीता काटकर किया शुभारंभ
आज मा. जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में मेला मार्गशीर्ष वर्ष 2025 का वैदिक मंत्रोच्चार एवं मां गंगा की आरती कर किया गया शुभारंभ। आज एकरूपता और भव्यता के साथ मार्गशीर्ष मेले का हुआ आयोजन। माननीय मंत्री जी ने कहा यहां की सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जाएगा। मेला मार्गशीर्ष में पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद की व्यवस्था रहेगी किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होने दी जायेगी- जिलाधिकारी
कासगंज: तीर्थनगरी के पौराणिक ऐतिहासिक मार्गशीर्ष मेले अमृत कुंभ का आज सायं वैदिक मंत्रोच्चार, हवन पूजन, महाआरती के साथ शुभारंभ हो गया। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लेजर शो और आतिशबाजी भी हुई। सजधज के साथ हरि की पौड़ी का अद्भुत नजारा नजर आ रहा था। मेले का उद्घाटन करने से पहले मंत्री जी ने मां गंगा की महाआरती में हिस्सा लिया। क्षेत्राधीश भगवान वराह के दर्शन कर पूजन किया उन्होंने कहा “सोरों तीर्थ की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक परंपरा पूरे प्रदेश की धरोहर है। सरकार मेले को सुचारु, सुरक्षित और भव्य रूप से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां की सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जाएगा।” मा. सदर विधायक जी ने कहा यह तीर्थनगरी का धार्मिक मेला है यह मेला सांस्कृतिक धरोहर है मेला के माध्यम से विभिन्न सस्कृतियों का मिलन होता है। उन्होंने कहा पूर्वजनों की अस्थियां विसर्जन करने यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। विधान परिषद सदस्य रजनीकांत महेश्वरी जी ने कहा चारों तरफ भोले बाबा का आशीर्वाद है ना तेरा है ना मेरा है यह सभी सोरों का है। नगर पालिका अध्यक्ष सोरों रामेश्वर दयाल मेहरे ने कहा भगवान बारह यहां नहीं होते तो हम और आप लोग यहां नहीं होते बारह भगवान नहीं होते पृथ्वी नहीं होती। कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रणय सिंह, एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी सुशील कुमार, एसडीएम संजीव सदर विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक हरिओम वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी एवं भाजपा नेता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।।