Kasganj news बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Nov 27, 2025 - 18:14
 0  0
Kasganj news बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कासगंज : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 कासगंज जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह के निर्देशन में गुरुवार को कासगंज विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को कम उम्र में विवाह से होने वाले जोखिम, शिक्षा में बाधा और कानूनी प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई से ललितेश चौहान, चाइल्ड हेल्पलाइन प्रभारी सौरभ, चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर मयंक और श्रेष्ठ, तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण देवी, शिक्षक/शिक्षिका चंचल सिंह और नितिन कुमार उपस्थित रहे। जिले में अभियान के तहत लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो