संविधान दिवस पर पुलिस लाइन में प्रस्तावना का सामूहिक पाठ, राष्ट्र की एकता-सुरक्षा का संकल्प
संविधान दिवस पर पुलिस लाइन में प्रस्तावना का सामूहिक पाठ, राष्ट्र की एकता-सुरक्षा का संकल्प
एटा। संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता व एकता को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट सुश्री कीर्तिका सिंह तथा क्षेत्राधिकारी संकल्पदीप कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने संविधान दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान के लागू होने के बाद ही देश मजबूत आधार पर खड़ा हुआ और हर नागरिक को समान अधिकार सुनिश्चित किए गए।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आपसी भाईचारा बनाए रखने, सामाजिक दायित्वों का निष्ठा व ईमानदारी से पालन करने तथा अनुशासन को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने भारतीय संविधान की विशेषताओं और उसकी सर्वोच्चता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान में निहित मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।