Kasganj news यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 161 वाहनों के चालान व 329000/- रु0 ऑनलाइन शमन शुल्कअधिरोपित किया गया

Nov 24, 2025 - 18:20
 0  0
Kasganj news यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 161 वाहनों के चालान व 329000/- रु0 ऑनलाइन शमन शुल्कअधिरोपित किया गया

यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 161 वाहनों के चालान व 329000/- रु0 ऑनलाइन शमन शुल्कअधिरोपित किया गया

कासगंज पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक प्रदेश में चलाये जा रहे "यातायात माह-नवम्बर 2025" तथा बिना नम्बर प्लेट संचालित ट्रक/डंपर के सम्बन्ध में दिनांक 23-11-2025 से 30-11-2025 तक 07 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत वाहन चैकिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज अकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा मय यातायात पुलिस के आज दिनांक 24.11.2025 को एआरटीओ रामप्रकाश मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से नदरई तिराहा/बिलराम नहर बाईपास पर चैकिंग करते हुये अभियान के अंतर्गत ट्रक/डंपर के 13 वाहनों के चालान तथा दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट / दो पहिया वाहन पर तीन सवारी /मोबाइल फोन का प्रयोग /नाबालिक द्वारा वाहन चलाना/ गलत दिशा /बिना ड्राइविंग लाइसेंस/ मोडिफाइड साइलेंसर /बिना नंबर प्लेट वाहन चलाना आदि के विरुद्ध 148 वाहनों के चालान की कार्यवाही की गयी है व वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया । उक्त अभियान में चैकिंग के दौरान कुल 161 वाहनों के चालान कर ऑनलाइन शमन शुल्क 329000/- रु0 अधिरोपित किया गया है ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो