एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने कोतवाली देहात व थाना सकरौली का किया निरीक्षण
एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने कोतवाली देहात व थाना सकरौली का किया निरीक्षण
एटा। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय ने आज जनपद के दो महत्वपूर्ण थानों — कोतवाली देहात एवं थाना सकरौली — का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों थानों की विभिन्न शाखाओं, अभिलेखों, भवन की स्थिति, कार्यप्रणाली तथा पुलिस व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। एएसपी पाण्डेय ने *साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों* को देखते हुए दोनों ही थानों में **साइबर हेल्प डेस्क* स्थापित करने के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से पीड़ित लोगों को *त्वरित एवं समयबद्ध सहायता* मिलना आज की प्रमुख आवश्यकता है, इसलिए हर शिकायत को संवेदनशीलता और प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने थानों में * लम्बित प्रकरणों के **गुणवत्तापूर्ण निस्तारण**, * परिसर की **साफ–सफाई व स्वच्छता**, पारदर्शी कार्यप्रणाली**, बीट व्यवस्था को मजबूत करने**, * तथा **जनता से सतत संवाद बनाए रखने** संबंधी स्पष्ट एवं प्रभावी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्यकुशलता और जनविश्वास बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि हर स्तर पर सक्रियता, अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे।
साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से पीड़ितों को न केवल त्वरित सहायता मिलेगी, बल्कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने में भी महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। एएसपी श्वेताभ पाण्डेय का यह निरीक्षण जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।